बेबी कॉर्न मंचूरियन रेसिपी

Back

1. बनाने की विधि

आज हम आपको बेबी कॉर्न मंचूरियन की रेसिपी बनाना सिखाएंगे। यह बिल्‍कुल गोभी मंचूरियन की ही तरह बनता है।
हर किसी को मंचूरियन का तीखा और चटपटा स्‍वाद बेहद पसंद होता है। शाम के स्‍नैक के तौर पर मंचूरियन काफी लोग खाते हैं। अगर आप एक बार मंचूरियन का सॉस बनाना सीख लें, तो आप किसी भी सब्‍जी से मंचूरियन घर पर ही बना सकती हैं। आज हम आपको बेबी कॉर्न मंचूरियन की रेसिपी बनाना सिखाएंगे। यह बिल्‍कुल गोभी मंचूरियन की ही तरह बनता है। बेबी कॉर्न मंचूरियन की रेसिपी में पहले बेबी कॉर्न को मैदे और कॉर्न फ्लोर के घोल में लपेट के करारा होने तक तल लिया जाता है और फिर उसे चटपटे सॉस में मिक्‍स कर के पका लिया जाता है। तो आइये आज हम आपको इसकी आसान सी विधि बताते हैं।

  • कितने- 2 सदस्‍यों के लिये
  • तैयारी में समय- 10 मिनट
  • पकाने में समय- 25 मिनट
Back