दिल्ली में आज भी मौसम मेहरबान है। दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में सुबह से बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। वहीं भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार 1 सितंबर को राजधानी दिल्ली और एनसीआर के आसपास के क्षेत्रों में अगले दो घंटों में मध्यम से भारी बारिश से लेकर गरज के साथ बारिश होगी। लगातार हो रही बारिश की वजह से कई स्थानों पर पानी भर गया है। जलजमाव की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया, इससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विभाग ने जिन स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई है, उनमें लोधी रोड, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) के आसपास का क्षेत्र, गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा सहित एनसीआर का स्थान शामिल है। वहीं गाजियाबाद में रात से ही बारिश हो रही है।
दिल्ली में इस हफ्ते से भारी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से बुधवार को एक बार फिर राजधानी में सड़कों पर पानी भर गया। मंगलवार सुबह अलग-अलग स्थानों पर बारिश ने शहर को ठप कर दिया। प्रमुख स्थानों पर पानी भर जाने से यात्रियों को परेशानी हो रही थी। इससे जल निकासी व्यवस्था की दयनीय स्थिति का पता चलता है। सड़कों पर कई जगह लंबा जाम लग गया। पानी में कई वाहन फंसकर बंद हो गए। सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
#WATCH: Rain witnessed in several parts of the National Capital. Visuals from ITO. pic.twitter.com/uwVcpbX89K
— ANI (@ANI) September 1, 2021
दिल्ली के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने सुबह 5:40 बजे अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने एक घंटे पहले सुबह 4:43 बजे एक और अलर्ट जारी था, जिसमें दिल्ली-एनसीआर के उन स्थानों की सूची बताई थी, जहां आज संभावित बारिश हो सकती है। ये हैं दिल्ली-एनसीआर के वो क्षेत्र जहां भारी बारिश के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है:-
दिल्ली: लोधी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट
एनसीआर: गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, इंदिरापुरम, लोनी देहात, हिंडन एयरबेस, गाजियाबाद और दादरी
तोशाम, महम, हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, नारनौल, महेंद्रगढ़, कोसली, फरुखनगर, बावल, नूंह, सोहाना, होडल, पलवल (हरियाणा में) बरसाना, और नंदगांव (उत्तर प्रदेश में) अन्य क्षेत्रों हैं जहां बुधवार को बारिश होने का अनुमान है।
इसके अलावा आईएमडी ने विराटनगर, कोटपुतिल, खैरथल, भिवाड़ी, लक्ष्मणगढ़, नदबई, नगर, अलवर, तिजारा और डीग (राजस्थान में), पहासू, स्याना और खुर्जा (उत्तर प्रदेश में) जैसे अन्य क्षेत्रों के लिए भी अगले दो घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इसके अतिरिक्त, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, महम (हरियाणा में), हापुड़, और गुलाटी (उत्तर प्रदेश में) जैसे क्षेत्रों में अगले दो घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
जंगपुरा एक्सटेंशन, डिफेंस कॉलोनी, महारानी बाग, मालवीय नगर, गढ़ी गांव, संगम विहार, विज्ञान लोक और लक्ष्मी नगर जैसी आवासीय कॉलोनियों में मंगलवार को हुई बारिश के बाद जलभराव देखा गया।