हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद रोक हटी
हाजीपुर-सोनपुर मेले में सात दिनों तक थियेटरों पर रोक के बाद गुरुवार को इसे शुरू करने की अनुमति प्रशासन ने दे दी। विरोध में पहली बार सोनपुर मेले की सभी दुकानें बंद रहीं। पूरे दिन हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद देर शाम को जिला प्रशासन ने थियेटर का लाइसेंस जारी किया।
प्रशासनिक रवैए के विरोध में सोनपुर मेले में आए व्यापारियों एवं दुकानदारों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी थी। इनकी हड़ताल से मेले के रौनक पर बड़ा प्रभाव पड़ा। मालूम हो कि सोनपुर मेला शुरू होने के सात दिनों बाद तक इस बार जिला प्रशासन ने थियेटर संचालन का लाइसेंस नहीं दिया था। जिसके कारण यहां आने वाले व्यवसायी, दुकानदार ,स्थानीय लोग और मेला घूमने आने वाले प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त था।
दुकानदारों ने डीएम-एसपी का नेम प्लेट गले में टांग कर गदहों को मेले में दौड़ाया
मेले में मनोरंजन के लिए थियेटरों को लाइसेंस नहीं देने के विरोध में मेला बंद समर्थकों ने दो गदहों के गले में डीएम-एसपी के नेम प्लेट टांग कर मेले में दौड़ाया। गदहे के गले में डीएम-एपी के नेम प्लेट को मेले में आने वाले लोग काफी चाव से देख रहे थे। मेले के अचानक बंदी को लेकर जिला प्रशासन काफी चौकस दिखा।
ये भी पढ़े : रॉयल इनफील्ड ने लॉन्च किए दो ब्रांड न्यू मॉडल्स, हार्ले डेविडसन को देंगे टक्कर