GOOD NEWS! भारतीय टीम की हो गई बल्ले-बल्ले, कोहली ने अपने नाम किए ये चार अवॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही तीन दिवसीय टेस्ट सीरीज को दो टेस्ट खेले जा चुके हैं। भारतीय टीम दोनों टेस्ट हारकर हाथ से सीरीज गंवा चुकी है। इस बात पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के फैंस काफी खफा नजर आ रहे हैं। लेकिन कोहली के फैंस के लिए खुशखबरी है। हाल ही में विराट कोहली को आईसीसी ने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है। इतना ही नहीं, क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी विराट को ही दिया गया है। इसके अलावा विराट कोहली आईसीसी की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान भी चुने गए हैं। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में इस केटेगरी का अवॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के खाते में गया है। बता दें कि पिछले साल कोहली ने 26 मैचों में 76.84 की एवरेज से 1460 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 6 शतर और 7 अधर्शतक लगाए थे
#TeamIndia Captain @imVkohli sweeps ICC Awards
ICC Cricketer of the Year ✅
ICC ODI Cricketer of the Year ✅
Named Captain of both ICC Test & ODI Teams ✅Listen to what he has to say on being honoured with the awardshttps://t.co/47ypVcT6Je pic.twitter.com/6sWIZsQWT7
— BCCI (@BCCI) January 18, 2018
आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है कि विराट सिर्फ 29 साल की उम्र में 32 शतक लगा चुके हैं और अब विराट सचिन के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है। इस मौके पर विराट ने कहा कि ये मेरे लिए काफी सम्मान की बात है, वे आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ऐसे में विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए। भारत के रोहित शर्मा 21 मैचों में 1293 रनों के साथ दूसरे नंबर पर थे। वहीं, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने वाले स्टीव स्मिथ ने 16 टेस्ट मुकाबलों में सबसे अधिक 1875 रन बनाए। इस दौरान उनका एवरेज 78.12 रहा। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 5 अर्धशतक लगाए
#TeamIndia Captain @imVkohli sweeps ICC Awards
ICC Cricketer of the Year ✅
ICC ODI Cricketer of the Year ✅
Named Captain of both ICC Test & ODI Teams ✅Listen to what he has to say on being honoured with the awardshttps://t.co/47ypVcT6Je pic.twitter.com/6sWIZsQWT7
— BCCI (@BCCI) January 18, 2018