bihar-hindi-news-tbn-patna-rahul-gandhi-appeared-in-the-sixth-row-in-republic-day-celebrations-the-bihar-news

गणतंत्र दिवस के समारोह में छठी पंक्ति में नजर आये राहुल गाँधी, कांग्रेस ने जताया विरोध

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राजपथ पर आयोजित 69वें गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया। सोशल मीडिया में शेयर की गयी कुछ तस्वीरों में राहुल गांधी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के साथ समारोह में छठी पंक्ति में बैठे नजर आये।

गौरतलब है कि पार्टी ने राहुल को चौथी पंक्ति में बैठने की जगह दिये जाने पर कल विरोध जताया था। हालांकि, बाद में राहुल की सीट चौथी से छठी पंक्ति में कर दी गयी।

कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस अध्यक्ष को पहली पंक्ति में बैठने की जगह ना देकर मोदी सरकार ‘सस्ती राजनीति’ कर रही है। बताया जाता है कि स्वतंत्रता के बाद से ही पार्टी अध्यक्ष पहली पंक्ति में बैठते आये हैं।

ये भी पढ़े: पटना में गणतंत्र दिवस : गवर्नर सत्यपाल मलिक ने फहराया झंडा, सीएम नीतीश भी रहे मौजूद

Facebook Comments