direct-broadcast-of-pranab-mukherjees-speech-on-facebook-the-bihar-news-tbn-patna-bihar-hindi-news

अारएसएस : फेसबुक पर होगा प्रणब मुखर्जी के भाषण का सीधा प्रसारण, इस लिंक पर देख सकेंगे आप

नागपुर : देश भर की नजरें आज नागपुर पर टिकी हैं, जहां पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक आयोजन को संबोधित करने वाले हैं। लोगों में यह उत्सुकता है कि प्रणब दा क्या बोलेंगे, कब बोलेंगे और उसे कैसे देख व सुन सकेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने ट्वीट कर इस संबंध में संशय को दूर किया है और सारा ब्यौरा साझा किया है।

इस लिंक पर क्लिक कर देख-सुन सकेंगे प्रणब मुखर्जी का भाषण

आरएसएस ने अपने ट्वीट में बताया है कि प्रणब मुखर्जी शाम साढ़े छह बजे नागपुर के रेशमबाग में संघ शिक्षा वर्ग तृतीय वर्ष, 2018 को संबोधित करेंगे। आरएसएस ने यह भी बताया है कि इस सीधा प्रसारण फेसबुक पर किया जाएगा जहां लोग प्रणब मुखर्जी को संबोधन को सुन व देख सकेंगे। संघ ने उस फेसबुल लिंक को भी शेयर किया हैं, जहां पर यह प्रसारण देखा जा सकेगा।

ये भी पढ़े: पटना के आदर्श को गूगल ने दिया 1 करोड़ का पैकेज

Facebook Comments