thebiharnews-in-mukesh-singh-patel-appointed-as-patna-mahanagar-mahasachiv

पटना 8 जुलाई -पटना महानगर जदयू जिला कार्यकारणी जदयू के महत्वपूर्ण साथियो की बैठक चन्दन कुमार सिंह, प्रदेश मुख्यालय प्रभारी का अभिनन्दन समारोह कुम्हरार नया टोला में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इम्तियाज़ अहमद अंसारी ने किया। चन्दन कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा की पार्टी की सदयस्ता अभियान जितना बढ़ेगा पार्टी और भी मजबूत होगी। जिलाअध्यक्ष इम्तियाज़ अहमद अंसारी पार्टी के सक्रीय साथी मुकेश सिंह पटेल को जिला महासचिव सहित 7 उपाध्यक्ष 8 महासचिव 2 सचिव भी मनोनीत किया।

बैठक में संजू सिंह, अवधेश सिंह, अभय कुमार यादव, गुड्डू गुप्ता , कैफ प्रकाश सहित सैकड़ो कार्यकर्ता ने भाग लिया।

Facebook Comments