तारक मेहता का उल्टा चश्मा : नहीं रहे डॉ. हंसराज हाथी
टेलाविजन के चर्चित कार्यक्रम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बहुचर्चित कलाकार डॉ. हंसराज हाथी का निधन हो गया है। महाराष्ट्र के मीरा वॉकहार्ट हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांसे लीं। डॉ. हंसराज हाथी के नाम से मशहूर कवि कुमार आजाद मूल रूप से सासाराम के थे। उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है, और जिस समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा वे घर पर थे।
वे इस शो से काफी लंबे समय से जुड़े हुए थे। फिलहाल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 10 साल पूरे होने जा रहे हैं। मगर डॉ. हाथी के अचानक निधन से शो की टीम के साथ-साथ फैंस को झटका लगा है। डॉ. हाथी टीवी के साथ ही कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने आमिर खान की मेला और परेश रावल के साथ फंटूश जैसी फिल्मों में भी काम किया था। साथ ही फिल्म जोधा-अकबर में भी उन्होंने छोटी सी भूमिका निभाई थी।
उन्होंने 2010 में अपना वजन कम करने के लिए सर्जरी भी करवाई थी। जिसके बाद वह काफी खुश थे। मगर उनका यूं अचानक चले जाना सभी को मर्माहत कर गया।