खिलाड़ियों को मिलेगा सरकारी नौकरी में आरक्षण, सीएम नीतीश ने किया ऐलान
बिहार में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कौशल प्रतियोगिता में सफल होने वाले खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। इस प्रतियोगिता में सफल वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात की घोषणा की।
नीतीश ने श्रम विभाग में खेल कोटे की तरह कौशल के फील्ड में भी नौकरी देने की घोषणा की। प्रधान सचिव दीपक कुमार ने सुझाव दिया था। सीएम ने कहा कि यह अपनाने योग्य है।
उन्होंने आगे कहा कि कौशल युक्त होना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। इसी से समाज में कटुता और झगड़े खत्म होगी।
Facebook Comments