रैनसमवेयर (Ransomware), अब तक सबसे खतरनाक वायरस : जानकारी, बचाव एवं रोकथाम (Information, Protection and Prevention)
आपने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर रैनसमवेयर (Ransomware) से संबंधित मेसेज और पोस्ट देखा होगा । साथ ही आपके सगे-संबंधियों ने भी मेसेज करके आपको आगाह करने की कोशिश की होगी कि आप रैनसम वेयर से बच जाएं। तो आइए हम आपको बताते हैं कि क्या है रैनसमवेयर और इससे किस तरह आपको खतरा है?
रैनसमवेयर क्या है?
रैनसमवेयर (Ransomware) असल में एक कंप्यूटर वायरस (Computer Virus) है। जो की सायबर क्रिमिनल्स के द्वारा डिज़ाइन किया गया है। भारत के साथ दुनियाभर के 150 से ज्यादा देश इससे परेशान हैं। यह आपके कंप्यूटर या मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाता है और फिर नेटवर्क की सभी फाइलों को इनस्क्रिप्ट कर लेता है। ये वायरस अगर आपके कंप्यूटर में आ जाए तो आपका अपने कंप्यूटर पर एक्सेस नहीं रह जाता, मतलब कि आपके कंप्यूटर का डेटा और सारी फाइल्स उन क्रिमिनल्स के कब्ज़े में चली जाती है। इसके बाद यह इन फाइलों को डिस्क्रिप्ट करने के लिए फिरौती की मांग करता है। जैसा कि इस तरह के वायरस के नाम से ही स्पष्ट है कि अगर आपके किसी भी सिस्टम में ये वायरस आता है तो आपको आपका डेटा लौटाने के एवज़ में आपसे रैनसम यानी कि फिरौती मांगी जाएगी।