क्या देखने लायक है! नेटफ्लिक्स की मिनी वेब सीरीज़ घोल ? आइये पता लगाते है…
घोल का अर्थ है पिशाच, नाम से ही जाहिर है ये मिनी वेब सीरीज़ एक हॉरर पठकथा पर आधारित होगी।
हालांकि बात करे कास्ट की तो राधिका आप्टे जो निदा रहीम की भूमिका में हैं कुछ खास कमाल नही दिखा पाई हैं।
जहाँ तक कहानी की बात करे तो शुरुवात से ही कहानी उलझी हुई लगती है, कथाकार और निर्देशक इसे शायद सस्पेंन्स थ्रिलर बनाना चाहते होंगे, पर दर्शक थ्रिल के अनुभव के बजाये इसे आज की मौजूदा हालात और देश में माइनॉरिटी के हालातों से जोर कर देख सकते है। कुछ वर्ष बाद कितना बदलाव होगा लोगों को कैसी आजादी मिलेगी, बीफ खाने पर पाबंदी होगी या नही अगर इन सबका जबाब आप भी ढूंढ रहे है, तो आपको ये मूवी जरूर देखनी चाहिए।
ये मूवी बहुत हद तक देश के 4 साल के हालातों और उसके आगे होंने वाले विध्वंशक परिणामो पर टिका है। कुल मिला कर अगर आप एक न्यूट्रल आदमी है तो मूवी का आनंद ले सकते है।
घोल के माध्यम से उन लोगों और राजनीति पर भी अप्रत्यछ रूप से चोट की गयी है जो कट्टरवादी मानसिकता का शिकार हैं।