जब बोस ने अपनी सूझ बुझ से बढ़ाया भारतीयों का मान
आज़ादी के क्रन्तिकारी नेताओ (Freedom fighter) में से एक सुभाष चंद्र बोस से सभी भारतीय परिचित है। ये प्रेरक कथा उन्ही के जीवन से है। अपने अभिभावकों की इच्छानुसार बोस इंग्लैंड इंडियन सिविल सर्विसेज (आईसीएस) की तयारी के लिए गए थे।
ये प्रसंग (Story) उसी वक्त का है जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंग्लैंड में आईसीएस का इंटरव्यू देने गए।
वहां उनका इंटरव्यू लेने वाले सभी अधिकारी अंग्रेज थे। वे भारतीयों को किसी उच्च पद पर नहीं देखना चाहते थे। इसलिए इंटरव्यू में उलूल-जुलूल और कठिन से कठिन प्रश्न पूछकर भारतीयों को नीचा दिखाने का प्रयास करते रहते थे और उन्हें असफल करने का मौका तलाशते रहते थे।
आगे पढ़े, उन्होंने अंग्रेजों को कैसे दी मात…
Facebook Comments