टोक्यो ओलंपिक के आठवें दिन यानि के शुक्रवार को भारत पदक हासिल करने की अपनी संभावनाओं को और मजबूत करेगा। खेलों में महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। एथलीट अविनाश साबले पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज के पहले राउंड में हीट 2 स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहे। निशानेबाजी में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन रैपिड स्पर्धा में राही सरनोबत और मनु भाकर ने एक बार फिर निराश किया। मनु 11वें और राही 31वें स्थान पर रहीं। खेलों में सभी की निगाहें बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन पर होंगी, जो भारत के लिए पदक पक्का करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ेंगी। स्प्रिंटर दुती चंद, अविनाश साबले और एमपी जाबिर एक्शन में होंगे। हॉकी में भारत की पुरुष और महिला टीमें अपने प्रतिद्वंद्वियों का सामना करेगी। मुक्केबाज सिमरनजीत कौर महिलाओं की 60 किग्रा वर्ग अंतिम 16 में थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी के खिलाफ अपना मुकाबला हार गईं।
Facebook Comments