IRCTC में ऐसे जोड़े अपने बैंक/डेबिट कार्ड को

अफवाह है की IRCTC ने 6 बैंको को प्रतिबंधित कर दिया है। हालांकि ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने के लिए इस्तेमाल होने वाले कुछ बैंकों के कार्ड बैन किए जाने की खबर को IRCTC ने गलत बताया है। शुक्रवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि IRCTC ने भारतीय स्टेट बैंक और ICICI समेत आधा दर्जन बैंकों के कार्ड से भुगतान पर रोक लगा दी है। IRCTC ने साफ किया है कि सभी बैंकों के कार्ड से रेल टिकट बुक कराया जा सकता है और किसी कार्ड को रोका नहीं गया है।

IRCTC के पेमेंट ऑप्शन अपडेट हुए है।

मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवे के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का ट्वीट।

द बिहार न्यूज़ की टीम ने इसकी जाँच की तो पाया की IRCTC के पेमेंट ऑप्शन पर सिर्फ कुछ बैंको के ऑप्शन ही दिख रहे है। लेकिन आप अपने बैंक को पेमेंट ऑप्शन में ऐड कर सकते है।

ऐसा ऑप्शन दिख रहा है।

ये भी पढ़े: काम की खबर: लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय पर निपटा लें काम

the-bihar-news-irctc-payment-gateway

IRCTC में ऐसे ऐड करे अपने बैंक को…….

IRCTC के वेबसाइट  लॉग-इन कर के My Profile ऑप्शन पर जाये और वह पर Preferred Bank List पर क्लिक करें।

the-bihar-news-irctc-add-bank-options

इसके बाद आपके स्क्रीन पर बैंक को ऐड करने का ऑप्शन आ जायेगा। अब आप अपना बैंक सेलेक्ट कर के ऐड बटन पर क्लिक कर दीजिये।

आपका बैंक IRCTC के वेबसाइट पर आपका बैंक ऐड हो जायेगा।

the-bihar-news-irctc-bank-add

ये भी पढ़े: अच्छी ख़बर : बिहार में होगा हजारों करोड़ का निवेश, आएंगी नई नौकरियां

Facebook Comments