Banks will remain closed for 4 days in Dussehra | The Bihar News
Banks will remain closed for 4 days in Dussehra | The Bihar News

लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय पर निपटा लें काम

अगर आपको बैंक में कोई जरूरी काम है तो इसे समय पर ही निपटा लें क्योंकि इस त्योहारी सीजन में बैंक लगातार चार दिन छुट्टी पर रह सकते हैं।

आपको बता दें 29 सितंबर को नवमी और 30 सितंबर को दशहरा होगा। इन दोनों दिन बैंकों की छुट्टी होगी। इसके बाद एक अक्टूबर को रविवार है और दो अक्टूबर को गांधी जयंती है ऐसे में बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे।

इसलिए आपको सलाह है कि आप बैंक से संबंधित सभी जरूरी काम 29 सितंबर से पहले ही निपटा लें।

इससे पहले भी दो दिन बंद रहेंगे बैंक

लगातार चार दिन बंद रहने के पहले बैंकों मे दो दिन छुट्टी रहेगी। 23 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार है और 24 सितंबर को रविवार है।

इसलिए दोनों दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी।

छुट्टी की लिस्ट-

29 सितंबर : महानवमी
30 सितंबर : दशहरा
1 अक्टूबर : रविवार
2 अक्टूबर : गांधी जयंती

Facebook Comments