bihar-sdrf-recruitment-1600-the-bihar-news

बिहार एसडीआरएफ में 1600 से अधिक की बहाली

bihar-sdrf-recruitment-1600-the-bihar-newsबिहार: राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) में बड़े स्तर पर बहाली होगी। मौजूदा बल में चार गुणा वृद्धि की जाएगी। इसके अनुसार एसडीआरएफ में चार गुणा अधिक जवानों व अधिकारियों के अनुसार 1600 से अधिक बहाली होगी।

आपदा प्रबंधन विभाग इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर चुका है। संविदा पर बहाली होगी।

यह भी पढ़े: छपरा में बनेगा देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाई ओवर

बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग व बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा की थी। बैठक में सीएम ने बिहार को बहुआपदा प्रवण राज्य बताते हुए राज्य आपदा बल को और सक्षम बनाने को कहा था। खासकर बाढ़, अगलगी, चक्रवाती तूफान, भूकम्प आदि जैसी आपदाओं पर काबू पाने के लिए आपदा बल को और दुरुस्त करने को कहा।

सीएम के निर्देश पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू है।

हर जिले में एसडीआरएफ का एक-एक बल हो

कोशिश है कि कम से कम हर जिले में एसडीआरएफ का एक-एक बल हो। प्रमंडल या राज्य मुख्यालय में अतिरिक्त रिजर्व टीम होगी, ताकि कृत्रिम या प्राकृतिक आपदा आने पर तेजी से राहत व बचाव कार्य चलाया जा सके। इसके लिए जवानों की बहाली से लेकर आवश्यक उपकरणों की खरीद होगी।

यह भी पढ़े: पटना : ब्लैक में मिल रहे 50 और 200 के नए नोट, जमकर हो रही कालाबाजारी

Facebook Comments