cm-nitish-tweeted-asked-worry-about-life-worry-about-goods-and-mall-is-the-biggest-patriotism-the-bihar-news

CM नीतीश ने किया ट्वीट, पूछा- जान की चिंता, माल-मॉल की चिंता, सबसे बड़ी देशभक्ति है!

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को ट्वीट कर राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिजनों पर निशाना साधा है। केंद्र सरकार द्वारा लालू प्रसाद की जेड प्लस सुरक्षा हटाये जाने के बाद शुरू हुए आरोप-प्रत्यारोप पर नीतीश कुमार ने ट्वीट कर पूछा है कि देशभक्ति क्या है। उन्होंने लिखा है कि ‘जान की चिंता, माल-मॉल की चिंता, सबसे बड़ी देशभक्ति है!’

मालूम हो कि केंद्र सरकार द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद की सुरक्षा कम किये जाने के बाद से पक्ष-विपक्ष आमने-सामने आ गया है। एक ओर जहां लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं, वहीं लालू प्रसाद छोटे बेटे व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पिता की हत्या की साजिश रचे जाने का आरोप लगाया है।तेज प्रताप यादव द्वारा प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करने के बाद उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव जब इतने बड़े बाहुबली हैं कि वे देश के प्रधानमंत्री की चमड़ी उधेड़वा सकते हैं, तब उनके पिता की जान को किससे खतरा हो सकता है।

खतरा अगर अपनों से हो, तब तो कोई भी सुरक्षा घेरा कम पड़ जायेगा।

ये भी पढ़े: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र : तेजस्वी यादव-सुशील मोदी के बीच नोकझोंक

ये भी पढ़े: तेज प्रताप यादव पर दिल्ली के बाद अब पटना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

 

Facebook Comments