अच्छी खबर : नौकरी लेनी है तो आज आएं आइटीआइ दीघा

राजधानी स्थित आइटीआइ दीघा परिसर में गुरुवार को नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें 30 कंपनियां भाग लेंगे। श्रम विभाग के अधिकारियों के अनुसार ये कंपनियां दो हजार युवकों को रोजगार देंगी। मेले का उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे।

उच्च योग्यता वालों के लिए इस विशेष मेले का आयोजन किया गया है। इसमें कई नामी कंपनियां भी भाग लेंगी। बीसीए, एमबीए से लेकर बीटेक और डिप्लोमाधारियों को भी बड़े पैमाने पर नौकरियां मिलेंगी। कंपनियां अपने मापदंड के अनुसार आवेदकों का बायोडाटा लेकर स्थल पर ही चयन करेंगी तथा कुछ कंपनियां बाद में साक्षात्कार लेकर चयन करेंगी।

मेले में उच्च शिक्षा के साथ-साथ कुछ कंपनियां आइटीआइ और इंटरमीडिएट स्तर की नौकरियां भी लेकर आ रही हैं। मेले में आने वाले बायोडाटा और तस्वीर के साथ आएंगे।

Facebook Comments