distribute-Worship-material-the-bihar-news

छठ व्रतियों के बीच जन अधिकार पार्टी (लो) की ओर से किया गया पूजा सामग्री का वितरण

पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के द्वारा महापर्व छठ के अवसर पर आज पटना विश्‍वविद्यालय स्थित कृष्‍णा घाट पर प्रदेश महासचिव सह प्रवक्‍ता शंकर पटेल और जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश प्रवक्‍ता मनीष यादव के नेतृत्‍व में छठ व्रतियों के पूजा सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान जाप(लो) के राष्‍ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्‍पू, छात्र परिषद के प्रधान महासचिव आजाद चांद, संजू देवी, शिवेंदु, अक्षत, मयंक, अनिल यादव और रमेश कुमार ने सभी छठ व्रतियों को सूप, नारियल आदि का वितरण किया।

TBN-distribute-Worship-material-the-bihar-newsइस दौरान शंकर पटेल ने कहा कि छठ पर्व बिहार का महापर्व है। यह पर्व बिहार की संस्‍कृति का प्रतीक है। छठ पर्व ही एक ऐसा पर्व है, जिसमें उगते हुए और डूबते हुए सूर्य की उपासना की जाती है। इसे बिहार समेत उत्तर भारत में बेहद श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। ऐसे में पार्टी के ओर से उन व्रतियों के बीच छठ सामग्री का वितरण किया गया, जिन्‍हें इसकी जरूरत थी। उन्‍होंने कहा कि बिहार की आस्‍था का प्रतीक छठ पर्व सबके लिए उल्‍लासपूर्ण हो और भक्ति के इस माहौल में सभी को छठी मैईया का सानिध्‍य प्राप्‍त हो। साथ ही राज्‍य और देश का भी विकास हो। ऐसी कामना जन अधिकार पार्टी (लो) करती है।

ये भी पढ़े: छठ पूजा में हवाई सफर करना हुआ महंगा, टिकटों के दाम आसमान पर

Facebook Comments