1कैबिनेट से मिली मंजूरी, छपरा में बनेगा देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाई ओवर

thebiharnews-in-double-decker-fly-over-in-chhapra
सांकेतिक चित्र

पटना। राज्य के पहले फ्लाई ओवर डबल डेकर रोड प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूर मिल गई है। छपरा शहर में बनने वाले 3.2 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट की लागत 411 करोड़ रुपए है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की बैठक ने इस प्रोजेक्ट के लिए 411 करोड़ की स्वीकृति दे दी गई। यह जानकारी कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए 240 करोड़ रुपए केंद्रीय सड़क निधि से और बाकी राशि की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।

शहर के बीचो-बीच बनेगा डबल डेकर रोड

  •  छपरा में भिखारी ठाकुर चौक से 400 मीटर आगे बढ़ते ही प्रोजेक्ट शुरू होगा।
  • छपरा पुलिसलाइन, गांधी चौक, म्यूनिसिपैलिटी चौक, बस अड्डा होते हुए जेल चौक से 200 मीटर पहले यह रोड समाप्त होगा।
  •  इसकीचौड़ाई 5.5 मीटर होगी और दो-दो लेन ऊपर और नीचे बनेंगे।
  • पटना सेसीवान जाने वाला लेन ऊपर और सीवान से पटना की तरफ आने वाला लेन नीचे होगा।
  • इसमें बीच में चढ़ने और उतरने वाले दो सिरे होंगे।
  • एनएच- 102 (छपरा- मुजफ्फरपुर) को जोड़ने के लिए गांधी चौक पर और थाना रोड की तरफ जाने के लिए म्यूनिसिपैलिटी चौक के पास उतरने और चढ़ने के लिए दो लेन बनाये जाएंगे।
Facebook Comments