BLACK-BUCK-CASE-The-Bihar-News

काला हिरण शिकार मामलाः सलमान खान दोषी करार, मिली दो साल की सजा

20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक कोर्ट ने उन्‍हें दो साल की सजा सुनाई है. इस मामले में शामिल अन्‍य आरोपियों को बरी कर दिया गया है. इस मामले में मुख्य आरोपी अभिनेता सलमान खान बहन अर्पिता और अलविरा के साथ कोर्ट पहुंचे थे.

सलमान खान को काला हिरण मामले में दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने बाकी आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है. फिलहाल सलमान खान की सजा पर सुनवाई चल रही है, उनके वकील कम से कम सजा पर बहस कर रहे हैं. अगले आधे घंटे में ये साफ हो जाएगा कि सलमान खान जेल जाएंगे या नहीं. यदि  उन्हें तीन साल से ज्यादा की सजा सुनाई जाती है, तो उन्हें सीधा जेल जाना होगा अन्यथा वह जमानत पर रिहा हो सकते हैं.

फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सन् 1998 में उन पर दो काले हिरणों के शिकार का मामला दर्ज किया गया था.  सलमान के अलावा उनके को-एक्टर्स सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम भी इस मामले में आरोपी थे.

 

Facebook Comments