60 लाइट और 70 बेंच लगेंगे

जॉगिंग ट्रैक आकर्षक और देखने में सुन्दर लगे इसके लिए 60 छोटे लाइटस लगाए जायेंगे। हाइटमास लाइट भी लगेगी। गन्दगी  नहीं दिखे इसके लिए कूड़ा-कचड़ा के लिए 60 डस्टबिन और बैठने के लिए 70 आरामदायक बेंच लगाए जायेंगे। आयुक्त आनद किशोर ने बताया कि नगर विकाश विभाग से राशि का आवंटन आ गया है। टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। नया जॉगिंग ट्रैक कच्चा बनाया जायेगा ताकि लोगो को चलने में कोई दिक्कत ना हो।

 

ऐसा होगा जॉगिंग ट्रैक :thebiharnews_gandhimaidan_satelliteview

  • पौने दो किलोमीटर होगी ट्रैक की लंम्बाई
  • 12 फ़ीट चौड़ाई होगी ट्रैक की
  • छह-छह फ़ीट चौड़ा होगा दो लेन
  • दो लेन के बिच में होगा डिवाइडर
  • डिवाइडर के बिच में लगेगी लाइट
  • रोमांच के लिए घुमाओदार होगा ट्रैक

पुराने पाथवे पर लगेगा टाइल्स

गाँधी मैदान के चारो ओर मौजूदा पाथवे के बगल में ही इसे बनाया जायेगा। अगले महीने 03 जुलाई को गाँधी मैदान में जॉगिंग ट्रैक स्थल का निरिक्षण कर डिज़ाइन को अंतिम रूप दिया जायेगा। पहले से बने पाथवे को बेहतर और सुन्दर बनाने के लिए उसपर टाइल्स लगाया जायेगा। टाइल्स लगाने से पुराना पाथवे भी बेहतर हो जायेगा।

Facebook Comments