1KBC में 5 करोड़ जीतने वाले सुशील कुमार बनेंगे सरकारी टीचर

thebiharnews-in-kbc-winner-shushil-kumar-clears-tet-exam

कौन बनेगा करोड़पति में 5 करोड़ रुपए जीतकर चर्चा में आए बिहार के मोतिहारी के सुशील कुमार अब सरकारी अध्यापक बनेंगे। सुशील कुमार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सफलता हासिल कर ली है। गुरुवार को जारी हुए टीईटी रिजल्ट में सुशील कुमार को 140 में से 100 अंक हासिल हुए हैं।

सुशील कुमार ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपना स्कोर कार्ड शेयर करते हुए लिखा है कि पत्नी के कहने पर प्रदेश की शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुआ था। हालांकि उन्होंने यह भी लिखा है कि नौकरी के बारे में अभी सोचा नहीं है। हालांकि सुशील कुमार के इस फेसबुक स्टेटस पर तार उनके शुभचिंतकों की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

गौरतलब है कि मोतिहारी के हनुमानगढ़ी निवासी सुशील कुमार 2011 में कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट से 5 करोड़ रुपए जीतने में सफल रहे थे। इससे पहले सुशील ने पढ़ाई के साथ-साथ मनरेगा में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर भी काम किया है।

ये भी पढ़े : बिहार TET रिजल्ट : 11351 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रद्द , 17.47% अभ्यर्थी पास, यहां देखें रिजल्ट

Facebook Comments