2वैज्ञानिकों का मत 

thebiharnews_antmatter_matter

वैज्ञानिकों का कहना है कि एंटी-मैटर दरअसल एक पदार्थ के ही समान है, लेकिन इसके एटम के भीतर की हर चीज उल्टी है। एटम में सामान्य तौर पर पॉजिटिव चार्ज वाले न्यूट्रॉन और निगेटिव चार्ज वाले इलेक्ट्रॉनस होते हैं। लेकिन एंटी-मैटर में एंटीप्रोटोन और पॉज़ीट्रॉन होते हैं। पॉज़ीट्रॉन एक घनात्मक आवेश सहित एक इलेक्ट्रॉन होता है एवं एंटीप्रोटोन ऋणात्मक आवेश सहित एक प्रोटोन होता है।

ये भी पढ़े : ISRO (Indian Space Research Organisation) ने दिया भारत को नया तोहफा!!