SBI-The-Bihar-News

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कुछ समय पहले लो बैलेंस चार्ज के नए रेट लागू करने का ऐलान किया था। ये नए रेट अब एक अप्रैल 2018 से लागू हो चुके हैं। इस नए लो बैलेंस चार्ज रेट के मुताबिक एसबीआई का दावा है कि पहले जो लो बैलेंस जार्च लगता था उसमें 75 फीसदी तक की कटौती कर दी गई है।

यानी बचत खातों का न्यूनतम बैलेंस एक सीमा से कम होने से पर जो लो बैलेंस चार्ज वसूला जाता था वह अब 75 तक कम देना पड़ेगा। रिपोर्ट के अनुसार, देश के सबसे बड़े बैंक ने लो बैलेंस चार्ज काटने में कमी तो की है लेकिन इसकी स्थिति शहर और ब्रांच के बदलने के साथ ही बदलेगी।

क्या है न्यूनतम बैलेंस की सीमा ?
-मेट्रो और बड़े शहरों में न्यूनतम बैलेंस की सीमा -3000 रुपए
-छोटे शहरों में न्यूनतम बैलेंस की सीमा – 2000 रुपए
-ग्रामीण इलाके में न्यूनतम बैलेंस की सीमा- 1000 रुपए

1 अप्रैल से पहले लगने वाला लो बैलेंस चार्ज-

-बैलेंस 50 फीसदी कम होने पर चार्ज- 30 रुपए और जीएसटी
-75 फीसदी तक कम होने पर चार्ज -40 रुपए और जीएसटी
-75 फीसदी से ज्यादा कम होने पर चार्ज -50 रुपए और जीएसटी

1 अप्रैल के बाद लगने वाला लो बैलेंस चार्ज-

-बैलेंस 50 फीसदी कम होने पर चार्ज- 10 रुपए और जीएसटी
-75 फीसदी तक कम होने पर चार्ज -12 रुपए और जीएसटी
-75 फीसदी से ज्यादा कम होने पर चार्ज -15 रुपए और जीएसटी

Facebook Comments