new-rules-in-banking-and-communication-services-the-bihar-news

बैंकिंग एवं संचार की सेवाओं में नया नियम

आज 1 अक्टूबर 2017 से भारत में कुछ बदलाव हो रहा है जिसका असर हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में भी पड़ेगा। जिसमे बैंकिंग सेवा से लेकर संचार की सेवाओं में नया नियम लागु हो रहा है। आइये जानते है क्या है नए नियम:

एसबीआई का सेविंग बैंक अकाउंट

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने बचत खाते में न्यूनतम चार्ज को आज से घटा दिया है। अब 5 हजार की जगह कम से कम 3000 रुपये रखना होगा।

खाता बंद करने पर भी नहीं लगेगा पैसा

एसबीआई में अभी तक खाता बंद करने पर चार्ज लिया जाता था लेकिन अब आज से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। हालांकि यह सुविधा खाता खोलने के कम से कम 14 दिन तक और एक साल बाद ही खाता बंद करने पर मिलेगी। 14 दिन के बाद और 1 साल से पहले बंद करने पर 500 रुपये और जीएसटी भी ग्राहकों को देना होगा।

सहयोगी बैंकों के चेक नहीं करेंगे काम

एसबीआई की जिन सहयोगी बैंकों का मर्जर हुआ है उनका चेक आज से नहीं चलेगा।

सस्ती हो जाएंगी कॉल दरें

आज से कॉल दरें सस्ती हो गयीं हैं क्योंकि ट्राई ने 1 अक्टूबर से इंटरकनेक्शन चार्जेस को घटा दिया है। जिससे कॉल दरें सस्ती हो गयी है।

पुराने एमआरपी पर नहीं बिकेगा सामान

कोई भी दुकानदार अब पुराने एमआरपी पर सामान नहीं बेच पाएगा। आज से सभी दुकानदारों को नयी एमआरपी के साथ ही सामान बेचना होगा. ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। यहां उल्लेख कर दें कि पुराने एमआरपी पर सामान बेचने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की थी।

ये भी पढ़े: ध्यान दें : सोशल मीडिया पर एेसे-वैसे मैसेज या तस्वीर फॉरवर्ड की तो खैर नहीं

Facebook Comments