ओज़ोन इन्फ़ोमेडिया ने मनाया अपनी 7वीं वर्षगांठ, किया नए उत्पादों एवं सेवाओं के लॉन्चिंग की घोषणा

ओज़ोन इन्फ़ोमेडिया सर्विसेज एंड सोल्युशंस ( Ozone Infomedia Services & Solutions ) द्वारा अपने स्थापना के 7वां वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में एक पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कृष सुधांशु ने ओज़ोन इन्फ़ोमेडिया की उपलब्धियों और योगदान को विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होने ओज़ोन इन्फ़ोमेडिया के परिप्रेक्ष्य में व्यवसाय के प्रदर्शन की भी चर्चा की। इस दौरान ओज़ोन इन्फ़ोमेडिया के मुख्य व्यापार विकास अधिकारी  (CBDO) अभय कुमार ने झारखण्ड एवं उत्तर प्रदेश में नए व्यवसाय एवं ग्राहक सेवा केंद्र के स्थापना की घोषणा की एवं 2 नए वेबसाईट g3dstudio.com एवं artdeskstudio.com को भी लांच किया। मुख्य तकनिकी अधिकारी ( CTO ) सचिन कुमार आर्य ने ओज़ोन इन्फ़ोमेडिया द्वारा बनाये गए नए उत्पाद एवं सेवायों को विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया।

Ozone Infomedia Services & Solutions Celebrates 7th Anniversary | The Bihar News
Ozone Infomedia Services & Solutions Celebrates 7th Anniversary | The Bihar News

कृष सुधांशु ने बताया कि 10 अक्टूबर 2010 में वेब आधारित सेवा से शुरूआत करने वाली ओज़ोन इन्फ़ोमेडिया के पास आज 20 से भी से अधिक तकनिकी उत्पाद एवं 10 से अधिक सेवाएँ हैं। अभय कुमार ने बताया की ओज़ोन इन्फ़ोमेडिया ने व्यवसाय एवं सेवा के क्षेत्र में उतकृष्ट प्रदर्शन के लिए इस वर्ष 6 पुरस्कार प्राप्त किये है। इस दौरान नव न्युक्त मार्केटिंग हेड अवधेश दास ने संस्था के आगे के लक्ष्य एवं कार्यकलापों की चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान सचिन कुमार आर्य ने बिहार एवं झारखण्ड के वासियों को उनके द्वारा दिये गये सहयोग और विस्वास की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया तथा कहा कि अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय के तहत ओज़ोन इन्फ़ोमेडिया 14 देशो में व्यवसायिक गतिविधियो संचालित कर रही है। कार्यक्रम के अंत में संस्था की मुख्य सञ्चालन अधिकारी (COO) ख़ुशी प्रिया ने सभी क्लाइंट्स, पार्टनर्स, वेंडर्स एवं समस्त ओज़ोन इन्फ़ोमेडिया परिवार का आभार व्यक्त किया।

Facebook Comments