pawan-singh-ara-the-bihar-news

अभिनेता पवन सिंह के पिता के श्राद्ध कर्म में शामिल हो भोजपुरी सितारों ने दी श्रद्धांजलि

भोजपुरी सुपर स्‍टार पवन सिंह के पिता का श्राद्ध कर्म रविवार को आरा के जोकहरी गांव स्थित उनके पैतृ‍क आवास पर संपन्‍न हो गया। इस दौरान भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े कई कलाकार और फिल्‍म निर्माताओं ने पवन सिंह के घर जाकर उनके पिता को श्रद्धांजलि दी। उनके पिता के श्रद्ध कर्म में शामिल होने वालों में अभिनेता – अभिनेत्री दिनेशलाल यादव निरहुआ, राकेश मिश्रा, रोहित सिंह मटरू, ब्रजेश त्रिपाठी और आम्रपाली दुबे प्रमुख हैं, जबकि निर्माता प्रदीप सिंह, अभय सिन्‍हा, भूपेंद्र विजय सिंह, प्रेम राय और अनवर भी पवन सिंह के पिता को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर गए थे। हालांकि दिनेशलाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे कल राजद की रैली की वजह से नहीं पहुंच सके थे। वे आज पवन के घर गए और उनके पिता को श्रद्धांजलि दी। बाद में बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए दोनों छपरा के तरैया प्रखंड के लिए रवाना हो गए।

खेसारीलाल यादव नहीं जा सके

वहीं, राजद की महारैली की वजह से आरा स्थित कोइलवर पुल ब्‍लॉक हो जाने से सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, पवन सिंह के घर नहीं जा सके। उन्‍हें पटना में रूकना पड़ गया। इस पर दुख जताते हुए खेसारीलाल ने कहा कि मैं भी पवन सिंह के पिता के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए बिहार आया था, मगर रैली की वजह से जाम की स्थिति में मैं नहीं जा पाया। इसके लिए हमें खेद है। बता दें कि इससे पहले खेसारीलाल यादव, पवन सिंह के पिता के देहांत के बाद सांत्‍वना देने उनके पैतृक आवास पर गए थे, जहां मृत आत्‍मा की शांति के लिए ईश्‍वर से प्रार्थना की। हालांकि पवन सिंह तब अपने आवास पर नहीं थे, लेकिन खेसारी ने पवन के भाई रानू से मुलाकात कर दुख की इस घड़ी में अपनी संवेदना व्‍यक्‍त की थी।

यह भी पढ़े: वेदांत इनोटेक संजीवनी डिजास्‍टर के सहयोग से अत्‍याधुनिक उपकरणों का डेमो दिया गया

Facebook Comments