railway-internet-facility

रेलकर्मियों को मिलेगी 3जी-4जी इंटरनेट सुविधा

रेलवे बोर्ड ने अपने अफसरों और ट्रेन परिचालन से जुड़े कर्मचारियों को क्लोस्ड यूजर ग्रुप (सीयूजी) में 3जी और 4जी इंटरनेट सुविधा देने का फैसला किया है। इस सुविधा का लाभ रेलवे के तीन लाख कर्मियों को होगा। रेलवे बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि 14 नवंबर से रेलकर्मियों को 3जी और 4जी इंटरनेट सुविधा देनी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सीयूजी कनेक्शन में कर्मचारियों को 2जी इंटरनेट मिलता था। इसके इस्तेमाल से मोबाइल का बिल अधिक आता था। जिससे अक्सर कर्मचारियों के वेतन से पैसा काट लिया जाता था।
इसलिए अधिकांश कर्मचारियों ने संबंधित कंपनियों का दूसरा सिम ले रखा था। इसका वह इंटरनेट के लिए प्रयोग करते थे। लेकिन नई सुविधा मिलने से कर्मचारियों को दो सिम रखने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। वहीं ट्रेन परिचालन के काम में आसानी होगी।
ये भी पढ़ेअच्छी खबर: राजधानी में जोड़े जा रहे है ये 10 नए फीचर, नए लुक में दिखेगी राजधानी
Facebook Comments