rakshabandhan-7-august-the-bihar-news

रक्षाबंधन(Rakshabandhan): जाने राखी बांधने का सही समय….!

रक्षाबंधन में अब कुछ दिन ही शेष बचे है। इस बार रक्षाबंधन 7 अगस्त यानी अगले सोमवार को ही है। एक ओर बाजारों की रौनक पिछले कुछ दिनों से बारिश की वजह से फीकी है, वहीँ इस त्यौहार पर चंद्रग्रहण का साया है। पंडितों के अनुसार चंद्रग्रहण से नौ घंटे पहले सूतक लग जाता है। सूतक लगने से कुछ देर पहले तक भद्रा प्रभावकारी रहेगी। भद्रा और सूतक के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता। इसका मतलब है कि भद्रा समाप्त होने सूतक शुरू होने के बीच का कुछ समय ही आपके लिए राखी बांधने के लिए शुभ है।

यह भी पढ़ें: राखी स्पेशल : इस बार कुछ मीठा हो जाए !!

3 घंटे से भी कम समय शुभ है रक्षाबंधन के लिए

7 अगस्त की सुबह 11.07 बजे से बाद दोपहर 1.50 बजे तक रक्षा बंधन हेतु शुभ समय है। इसी दिन चंद्र ग्रहण भी होगा जो रात्रि 10.52 से शुरू होकर 12.22 तक रहेगा। चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पूर्व सूतक लग जाएगा. इससे पहले भद्रा का प्रभाव रहेगा। चंद्रग्रहण पूर्ण नहीं होगा बल्कि खंडग्रास होगा. पंडितों के अनुसार भद्रा योग और सूतक में राखी नहीं बांधनी चाहिए।

Facebook Comments