The Bihar News- Ransomware-virus-attack

रैनसमवेयर से प्रभावित होने पर क्या करें:

  • फिरौती बिल्कुल ना दें। इसकी कोई गारंटी नहीं है कि फिरौती के बाद भी आपको आपका डेटा वापस लौटाया जाएगा।
  • ऐसे सॉफ्टवेयर्स लगातार अपडेट होते रहते हैं। इसका मतलब है कि अगली बार ये रैनसमवेयर दूसरे तरीके से आपके सिस्टम को प्रभावित करे और आपसे फिर से फिरौती मांगी जाए। यानी हमें हमेशा बचाव के लिए कदम उठाने चाहिए ना कि फिरौती देकर पीछा छुड़ाने के।

इस प्रकार के वायरस और सॉफ्टवेयर्स ने गैरकानूनी तरीके से फिरौती और वसूली को एक वैश्विक व्यापार बना दिया है। लेकिन थोड़ी सी सावधानी बरत के इसका बखूबी मुकाबला किया जा सकता है। अगर आप रैनसमवेयर से प्रभावित हैं तो अपने विचार हमसे कमेन्ट बॉक्स में शेयर करें। इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक साझा करें।

Facebook Comments