सरकार के खिलाफ रिपोर्ट कार्ड पेश करेगा RJD : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि महागठबंधन में बिखराव और एनडीए सरकार के गठन के बाद से अब तक राज्य के हालात को लेकर सरकार के खिलाफ राजद रिपोर्ट कार्ड जारी करेगा। यह रिपोर्ट कार्ड दिसंबर के मध्य में जारी होगा।

इसमें बताएंगे कि डबल इंजन की सरकार बिहार को किस प्रकार पीछे ले जा रही है। श्री प्रसाद ने रविवार को पांच देशरत्न मार्ग स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि वह मकर संक्रांति के बाद बिहार यात्रा पर निकलेंगे। श्री प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी विकास यात्रा के क्रम में यह जरूर बताएं कि पिछले 12 वर्षों से मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने कौन-कौन से विकास कार्य किए, वे सात निश्चय पर काम करेंगे या भाजपा के एजेंडे पर।

भाजपा-जदयू को बताना चाहिए कि क्या वे अगले चुनाव में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएंगे। भाजपा व जदयू के नेता इस पर चुप्पी साधे रहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति करती है, जबकि उसके नेताओं को धर्म की मूल भावना तक का पता नहीं है। भाजपा नेताओं ने तो रामायण, गीता-महाभारत तक नहीं पढ़ी है।

Facebook Comments