3बहुत भव्य है रोहतासगढ़ दुर्ग
रोहतास गढ़ का किला काफी भव्य है। किले का घेरा 45 किमी तक फैला हुआ है। इसमें कुल 83 दरवाज़े हैं, जिनमें मुख्य चार- घोड़ा घाट, राज घाट, कठौतिया घाट व मेढ़ा घाट हैं। प्रवेश द्वार पर निर्मित हाथी, दरवाज़ों के बुर्ज, दीवारों पर पेंटिंग अद्भुत है। रंग महल, शीश महल, पंच महल, खूंटा महल, आइना महल, रानी का झरोखा, मानसिंह की कचहरी आज भी मौजूद हैं। परिसर में अनेक इमारतें हैं जिनकी भव्यता देखी जा सकती है। रोहतासगढ़ किले में कई ऐसे स्थान हैं जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, जैसे कि- गणेश मंदिर, हाथी दरवाज़ा, हैंगिंग हाउस हाथिया पोल, आईना महल, हब्श खान का मकबरा, जामी मस्जिद, दीवान-ए-खास, दीवान-ए-आम, रोह्तासन मंदिर और देवी मंदिर।
ये भी पढ़े : टेकारी किले (Tekari Killa) का पूरा सच !