Time-Travel-The-Bihar-News

स्टीफ़ंस हॉकिंस और आइंस्टीन के अनुसार

स्टीफ़ंस हॉकिंस और आइंस्टीन के अनुसार समय यात्रा तभी संभव है। जब दो घटनाओं के बीच का मापा गया समय इस बात पर निर्भर करता है कि उन्हें देखने वाला किस गति से जा रहा है। मान लीजिए की दो जुड़वां भाई हैं A और B। एक अत्यंत तीव्र गति के अंतरिक्ष यान से किसी ग्रह पर जाता है और कुछ समय बाद पृथ्वी पर लौट आता है। जबकि B घर पर ही रहता है। A के लिए यह सफर हो सकता है 1 वर्ष का रहा हो, लेकिन जब वह पृथ्वी पर लौटता है तो 10 साल बीत चुके होते हैं। उसका भाई B अब 9 वर्ष बड़ा हो चुका है, जबकि दोनों का जन्म एक ही दिन हुआ था। यानी A 10 साल भविष्य में पहुंच गया है। अब वहां पहुँचकर वह वहीं से धरती पर चल रही घटना को देखता है तो वह अतीत को देख रहा होता।

Stephen-Hawking-Albert-Einstein-The-Bihar-News

टाइम मशीन एक कल्पना है?

टाइम मशीन अभी एक कल्पना है। टाइम ट्रैवल और टाइम मशीन, यह एक ऐसे उपकरण की कल्पना है जिसमें बैठकर कोई भी मनुष्य भूतकाल या भविष्य के किसी भी समय में सशरीर अपनी पूरी मानसिक और शारीरिक क्षमताओं के साथ जा सकता है। अधिकतर वैज्ञानिक मानते हैं कि यह कल्पना ही रहेगी. कभी हकीक़त नहीं बन सकती, क्योंकि यह अतार्किक बात है कि कोई कैसे अतीत में या भविष्य में जाकर अतीत या भविष्य के सच को जान कर उसे बदल दे। जैसे कोई भविष्य में से आकर आपसे कहे कि वह आपका पोता है या अतीत में से आकर कहे कि वह आपका परदादा है, जो यह संभव नहीं है.

 आगे पढ़े: प्रत्येक घटना का ब्रह्मांड में दृश्य और आवाज मौजूद होगा 

यह भी पढ़े: ऐसे बढ़ाएं अपने स्लो फ़ोन की स्पीड

Facebook Comments