बिहार से पहली बार नेपाल के लिए अक्टूबर 2018 में चलेगी ट्रेन, 800 करोड़ की लागत

thebiharnews-in-train-from-bihar-to-nepal-in-october-2018
बिहार से पहली बार नेपाल के लिए अक्टूबर 2018 से ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा।

बिहार से पहली बार नेपाल के लिए अक्टूबर 2018 से ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। बिहार के जयनगर से नेपाल के बर्दीबास तक सिंगल लाइन का निर्माण प्रस्तावित है। जयनगर से बर्दीबास तक 800 करोड़ की लागत से करीब 69 किलोमीटर पटरी बिछाई जाएगी। इसमें 3 किलोमीटर रेलवे लाइन बिहार और 66 किलोमीटर नेपाल में होगी।

पहले फेज में हो चुका है ये काम

  • पहले चरण में जयनगर से जनकपुर होते हुए कुर्था तक 35 किमी लाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है।
  • इस फेज में काफी हद तक पुल, पुलिया का निर्माण हो चुका है। स्टेशन व हाल्ट भी तैयार है। सिर्फ रेल पटरी का काम बाकी है।
  • निर्माण कंपनी इरकॉन ने अप्रैल 2018 तक जयनगर से नेपाल के कुर्था तक रेल पटरी का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
  • अक्टूबर 2018 तक ट्रेन का ट्रायल भी पूरा कर लेने की योजना है। इसके बाद नियमित रूप से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।
  • दूसरे फेज में कुर्था से बिजलपुरा तक पटरी का निर्माण मार्च 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • वहीं तीसरे फेज में बिजलपुरा से बर्दीबास तक 16 किलोमीटर में लाइन बिछाई जाएगी।

ये भी पढ़े : शानदार: औरंगाबाद में स्ट्रॉबेरी की खेती,इस शख्स ने दिखाई थी राह

नेपाल के लिए जयनगर में बना है अलग स्टेशन

thebiharnews-in-train-from-bihar-to-nepal-in-october-2018-track

  • नेपाल के लिए जयनगर से ट्रेन खुलेगी। इसको लेकर रेलवे ने जयनगर स्टेशन के पास एक और स्टेशन बनाया है।
  • यहां से सिर्फ नेपाल के बर्दीबास के लिए ट्रेन खुलेगी। स्टेशन भवन का निर्माण हो गया है। प्लेटफॉर्म भी तैयार है। एक फुट ओवर ब्रिज भी बनाया गया है।
  • यात्रियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए स्टेशन भवन के ऊपर टंकी लगाई गई है। बैठने के लिए सिटिंग चेयर लगा दिया गया है। इसके अलावा अन्य सुविधा भी बेहतर की गई है।

2021 में पूरे रूट पर चलने लगेगी ट्रेन

  • इरकॉन के अधिकारी ने बताया कि जयनगर से कुर्था तक अक्टूबर 2018 से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए जोर-शोर से काम चल रहा है।
  • नेपाल स्थित कुर्था से बिजलपुरा तक मार्च 2019 में ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी। वहीं बिजलपुरा से बर्दीबास तक 2021 से ट्रेन चलेगी। यानी 2021 में 69 किलोमीटर रेलवे लाइन बनकर तैयार हो जाएगी।

क्या होगा फायदा : बिहार और नेपाल के लोगों को आने-जाने के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं दोनों देशों के बीच व्यापार भी बढ़ेगा। पर्यटकों को काफी सुविधा होगी।

ये भी पढ़े : बिहार : 17 जिलों में खनिजों की ढुलाई वाले वाहनों में लगेंगे जीपीएस व ई. लॉक

Facebook Comments