डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह(Vashishtha Narayan Singh) ने दी थी आइंस्टीन को चुनौती

भारत के बहुत कम लोग डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह” (Dr. Vashishtha Narayan Singh) के बारे में जानते हैं। डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह ने न सिर्फ आइंस्टिन (Einstein) के सिद्धांत E=MC2 को चैलेंज किया, बल्कि मैथ में रेयरेस्ट जीनियस कहे जाने वाले गौस की थ्योरी को भी उन्होंने चैलेंज किया था। आइये जानते है उनके जीवन से जुड़े कुछ पहलुओं के बारे में जो एक महान वैज्ञानिक को मानसिक बीमारी तक ले आई।

बसंतपुर नमक गाँव में हुआ था उनका जन्म

वशिष्ठ नारायण सिंह (Vashishtha Narayan Singh)का जन्म 2 अप्रैल 1942 में बिहार के भोजपुर जिला में बसंतपुर नाम के गाँव में हुआ। ये गाँव जिला मुख्यालय आरा से लगभग 12 km दुरी पे स्थित है। ये एक गरीब पारिवारिक माहौल में पढ़े-बढे थे, इनके पिता बिहार पुलिस में एक हवलदार की नौकरी करते थे।

 

आगे पढ़ें- पटना के साइंस कॉलेज से उनका रिश्ता!

 

Facebook Comments