बिहार (Bihar) के कई शहर जुड़ेंगे विमान सेवा से

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू की उपस्थिति में हुआ समझौता-

बिहार के कई शहर विमान सेवा से जुड़ेंगे। इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू की उपस्थिति में शुक्रवार को अहम बैठक हुई। साथ ही साथ क्षेत्रीय संपर्कता उड़ान पर केंद्र और बिहार सरकार के बीच करार भी हुआ।

नितीश कुमार मीटिंग -the bihar news मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में हुई बैठक में पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा, पूर्णिया, रक्सौल, वाल्मीकिनगर, मुज़फ़्फ़रपुर आदि शहरों को विमान सेवा से जोड़ने पर विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि क्षेत्रीय विमान सेवा के हर पहलू पर चर्चा हुई। राज्य सरकार की तरफ से क्षेत्रीय संपर्कता  बढ़ाने के लिए खुशी-खुशी रियायतें दी जाएंगी। बिहार में विकास हो रहा है। बिहार से नियमित विमान सेवाएं होनी चाहिए, जिससे राज्यभर के लोग लोगों को लाभ मिलेगा। इसके लिए जो भी संभव होगा, सहयोग दिया जायेगा।

इन शहरों से शुरू होगी विमान सेवा:

पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा, पूर्णिया, रक्सौल, वाल्मीकिनगर और मुज़फ़्फ़रपुर।

 आगे पढ़ें: बिहार में पर्यटकों की संख्या 68% बढ़ी: 

यह भी पढ़े: वैधनाथ धाम | Baidyanath Dham | Deoghar Dham

Facebook Comments
1
2
Previous articleदानापुर के प्राचीन शनि मंदिर में चोरी, चोरों ने उड़ाए चांदी के मुकुट!
Next articleक्या हम विनाश की ओर बढ़ रहे है ?
Sachin Kumar a founder and owner of The Bihar News (An online news portal) started in 20th April’17 also he is working as a freelancer in graphics and web designer/development field. As a designer/developer he is a great resource, with a very open and professional approach to design.