पटना शहर बेहाल !! जलजमाव

thebiharnews_in_heavy_rain_patna_hanumaan_mandir

मानसून के सीजन में बारिश जब-जब हो रही है, राजधानी पानी-पानी हो जाता है। शुक्रवार को भी बारिश के बाद हालत कुछ ऐसे ही हो गए। गुरुवार की देर से शुक्रवार की सुबह तक लगभग 100 mm से अधिक बारिश हुई, इससे पूरा शहर जलमग्न हो गया।

 अगर आपके आस-पास में भी इस तरह की समस्या है तो कृपया फोटो के साथ अपना एड्रेस हमारे इनबॉक्स में सेंड करे या हमें ईमेल करे: info@thebiharnews.in

कंकरबाग अंचल के आधे दर्जन वार्ड से लेकर राजेंद्र नगर, हनुमान नगर, पोस्टल पार्क (संजय नगर ) से लेकर नूतन राजधानी अंचल के कई इलाकों में पानी भर गया। दो माह से बैठकों का दौर और खर्च के लिए करोड़ों रुपए की राशि,नाला उड़ाही से लेकर नगर निगम की लंबी प्लानिंग ये सारे तामझाम मानसून की बारिश में धुल गए।

कहीं एक फुट कहीं घुटने भर तो कहीं कमर भर तक पानी भर गया। आश्चर्य की बात है कि शहर के वो इलाके जहाँ जलजमाव की संभावना काफी कम थी, वहां भी पानी लगा है। कुछ वैसे भी इलाके में बारिश का पानी लगा है जहां पहले पानी नहीं लगता था। कुल मिलाकर जलजमाव के सामने निगम की सारी व्यवस्था बौनी साबित हुई।

ये भी पड़े :  क्या १२ अगस्त को रात नहीं होगी ??

Facebook Comments