{द बिहार न्यूज़/ डेस्क}: 1977 से कॉंग्रेस के तरफ से उपसभापति बनने के ट्रेंड को तोड़ते हुए, पहली बार एन.डी.ए उम्मीदवार हरिवंश ने विपक्षी हरिप्रसाद को 20 वोटों से हराकर उपसभापति का पद लिया।
आपको बताते चले इनके पहले उच्च सदन के उपसभापति पी. जे कुररियन थे।
गौरतलब है की हरिवंश जी ने झारखंड में रांची से प्रभात खबर में एक पत्रकार के रूप में अपनी जीवन की शुरुआत की, और पत्रकारिता को अपने जीवन का 40 साल दिया,, उनके पत्रकारिता का ढंग जन आंदोलन जैसा था,, अब लोगो को उनसे उम्मीद है की राज्यसभा के उपसभापति होने के नाते वो मजबूती से अपने काम के साथ न्याय करेंगे।
Facebook Comments