1पटना: परचा दाखिल करने वाले सभी उम्मीदवार कारगिल चौक से पैदल कलेक्ट्रेट तक जाना पड़ा।
निकाय चुनाव में नामांकन को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में दिनों भर गहमा-गहमी बनी रही। पहले दिन नगर निगम और नगर परिषदों में 19 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। नगर निगम में 47 और नगर परिषद में 42 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा तो वही नगर पंचायत मनेर से खाता भी नहीं खुला। कलेक्ट्रेट में सुबह से ही चल पा रही नामांकन दाखिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को कारगिल चौक से पैदल नामांकन स्थल तक आना पड़ा। नामांकन दाखिल करने के बाद समर्थकों ने अपने उम्मीदवार को फूल माला से स्वागत किया और चुनाव जीतने की शुभकामनाएं दी। नामांकन स्थल पर सिर्फ तीन लोगों को ही जाने दिया गया। 3:00 बजे के बाद किसी उम्मीदवार का नामांकन दाखिल नहीं कराया गया। नामांकन करने वालों में अधिकांश नए चेहरे शामिल है। मौजूद पार्षदों ने भी पहले नामांकन किया। सीट आरक्षित होने के कारण कई लोगों ने दूसरे वार्ड से नामांकन किया। वार्ड एक पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने वार्ड 6 से नामांकन दाखिल किया। कलेक्ट्रेट में नगर निगम के सभी वार्ड एवं फुलवारी शरीफ नगर परिषद के सभी वार्डों के लिए नामांकन की व्यवस्था की गई थी। पहला दिन होने के कारण कर्मियों को थोड़ी परेशानी हुई।