अवैध पटाखा फैक्ट्री में जबर्दस्त धमाका, 5 की मौत 20 घायल, जख्मी में छह बच्चे भी
बिहारशरीफ-सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ले में गुरुवार रात साढ़े दस बजे एक अवैध पटाखा फैक्टरी में जबर्दस्त विस्फोट हुआ। विस्फोट में फैक्ट्री के बाजू में रह रहे 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक लोग झुलस गए। घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं। विस्फोट की आवाज व कंपन दो किलोमीटर तक महसूस किया गया। एक घंटे तक रुक रुक कर विस्फोट होता रहा। आसपास के घरों के शीशे टूट गए।
सदर अस्पताल में मची रही अफरा-तफरी
जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। एक साथ इतने अधिक लोगों को अस्पताल लाये जाने से वहां अफरातफरी मच गई। सभी डॉक्टरों को अस्पताल बुलाया गया तो स्थिति सामान्य हुई। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसपी सुधीर कुमार पोरिका सहित सभी वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए।
मृतकों व घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसपी सुधीर कुमार पेरिका देर रात तक बचाव व राहत कार्य में लगे रहे। अवैध फैक्ट्री सरफराज नामक किसी व्यक्ति की बताई जा रही है। विस्फोट के कारण फैक्ट्री के अलावा आसपास के सात मकान क्षतिग्रस्त हो गए। घटनास्थल से तीन ड्रम बारूद बरामद हुआ है।
अतिसंवेदनशील मोहल्ला है खासगंज
खासगंज मोहल्ला अति संवेदनशील माना जाता है। वहां इतने बड़े स्तर पर विस्फोटकों के जमा रहने और अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चलाए जाने पर लोग सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय लोग दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं। घटना की जांच के आदेश दिये जा चुके हैं।
पड़ोसी अनिता का परिवार हो गया तबाह
अवैध पटाखा फैक्ट्री के समीप मुन्ना पंडित का मकान था। परिवार के सदस्य खाना खाकर घर में सो रहे थे। एकाएक हुए विस्फोट की चपेट में मजदूर और उसका परिवार आ गया। जख्मी मुन्ना पंडित उसकी पत्नी अनिता देवी, पुत्र राहुल राज, रोहित राज पुत्री पूनम कुमारी और बहन बेबी देवी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। बेसुध पत्नी होश आने पर बार-बार पति के संबंध में पूछ रही थी। पड़ोसी महिला को झूठा दिलासा दे रहे थे कि उनके पति ठीक हैं।
ये भी पढ़े : बिहार दिवस (22 march) विशेष : गर्व से कहो हम बिहारी हैं