कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत के टीकाकरण अभियान ने अब तेज रफ्तार पकड़ ली है। देश अब उस टारगेट के काफी करीब आ चुका है, जिसकी दरकार काफी दिनों से थी। कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने इतिहास रच दिया और एक दिन में एक करोड़ से अधिक लोगों को टीका देकर बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में शुक्रवार को कोविड-19 रोधी टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गई जो एक दिन में दी गई खुराक की सर्वाधिक संख्या है। कोविन वेबसाइट के अनुसार, देश में कोविड रोधी टीकों की 62,17,06,882 से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान से जुड़े लोगों की सराहना की और टीका लगवाने वालों की भी प्रशंसा की। उन्होंने ट्वीट किया, “आज रिकार्ड टीकाकरण हुआ। एक करोड़ का आंकड़ा पार करना महत्वपूर्ण उपलब्धि है। जो लोग टीके लगवा रहे हैं और जो इस टीकाकरण अभियान को सफल बना रहे हैं उन्हें बधाइयां’। यहां जानना जरूरी है कि अब तक देश में कभी भी एक दिन में एक करोड़ वैक्सीन नहीं लगी थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास। यह वही प्रयास है जिससे देश ने एक दिन में एक करोड़ से अधिक टीके लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है। स्वास्थ्यकर्मियों का अथक परिश्रम व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का दृढ़ संकल्प रंग ला रहा है।’ कोविन वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार को टीके की 1,00,64,032 खुराक दी गई।

टीकाकरण अभियान में शुक्रवार को आज एक और उपलब्धि हासिल हुई जब देश में यह आंकड़ा 60 करोड़ के पार चला गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार शाम सात बजे संकलित अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार एक अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धि में देश में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा 62 करोड़ (62,09,43,580) खुराक को पार कर गया है।

टीकाकरण में इस उपलब्धि के बाद केंद्रीय मंत्रियों ने जमकर पीएम मोदी की तारीफ की और हेल्थवर्कर्स के प्रयासों की सराहना की। तो चलिए जानते हैं किसने क्या कहा है।

अमित शाह ने की जमकर तारीफ
‘1 दिन में 1 करोड़ वैक्सीन! यह आंकड़ा नए भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति व अपार क्षमता का प्रतिबिंब है। एक दूरदर्शी व कर्मठ नेतृत्व से कैसे एक देश कोरोना से सफल लड़ाई लड़ते हुए पूरे विश्व में उदाहरण स्थापित कर सकता है…यह नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाले नए भारत ने दुनिया को दिखाया है।’

राजनाथ सिंह ने बताया करिश्माई काम
‘भारत में एक दिन में एक करोड़ वैक्सीन की खुराक देकर एक करिश्माई काम किया गया है। यदि इच्छाशक्ति प्रबल हो तो कोई लक्ष्य असम्भव नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है। इस टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी लोगों को बधाई।’

नितिन गडकरी ने बताया अहम उपलब्धि
‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में चल रहे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज देश में एक ही दिन 1 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सिन लगाए गए हैं। कल ही हमने देश की आधी आबादी को कम से कम एक टीका लगाने की महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की थी। टीका लगवाने वालों और टीकाकरण अभियान को सफल बनाने वालों को बधाई।’

धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कहा
‘एक दिन में एक करोड़ वैक्सीन डोज़ का आँकड़ा पार करने पर सभी देशवासियों, विशेषकर स्वास्थकर्मियों को बधाई। यह सिर्फ एक नया कीर्तिमान ही नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना के विरुद्ध देश के संयुक्त प्रयासों व दृढ़ इच्छा शक्ति का परिचायक भी है।’

Facebook Comments
Previous articleकाबुल पर फिर होगा अटैक! अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकियों को चेताया- यहां से जल्दी जाओ, एयरपोर्ट अभी मत आना
Next articleअवैध संबंध के शक में पत्नी का प्राइवेट पार्ट सुई-धागे से सिल दिया, गिरफ्तार
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.