ITBP Recruitment 2017 – 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, सैलरी 81 हजार के पार

thebiharnews-in-10th-pass-job-in-itbp-recruitment-2017
10वीं पास के लिए आईटीबीपी यानि इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस बल में नौकरी का सुनहरा मौका है। पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। योग्य उम्मीदवार 13 नवंबर, 2017 तक आवेदन कर सकते है।

कुल पद – 62

पद का नाम – हेड कांस्टेबल (कॉम्बैटेंट मिनिस्टरियल)

नौकरी करने का स्थान – ऑल इंडिया

आयु सीमा – न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष

वेतन – 25,000 से 81,100 रुपये प्रति माह

शैक्षिक योग्यता – 10वीं या 12वीं पास

चयन प्रक्रिया – शारीरिक मापन, लिखित परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर।

ऐसे करें आवेदन – योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट www.recruitment.itbpolice.nic.in के जरिए कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़े : सुविधा:अब घर बैठे ही आधार से लिंक कराएं अपना मोबाइल नंबर, जानिए कैसे?

 

Facebook Comments
Previous articleपड़ोसी गांव पर बम से हमले की कर रहे थे तैयारी
Next articleदुनिया का सबसे ‘रेयर ब्लड ग्रुप’ सिर्फ 43 लोगों के पास, ये है खासियत
Abhay Kumar is a founder of The Bihar News. He is dynamic and versatile. He has a keen interest in exploring new thing and chasing the facts. His hobbies are traveling, reading, writing and socializing with new people. His Bihar News is like a social movement for him.