बिहार में पटना समेत 13 जिले रेड ज़ोन में शामिल
बिहार के 38 जिलों में 13 जिले कोरोना प्रभावित रेड जोन में शामिल हो गए हैं। इनमें बेगूसराय, भागलपुर, गया, बक्सर, गया, गोपालगंज, कैमूर, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास, सारण और सीवान हैं। इन जिलों में कोरोना के मरीज की लगातार पहचान की जा रही है। रेड जोन में शामिल जिलों में मुंगेर सबसे ज्यादा 92 कोरोना पीड़ितों वाला जिला बन चुका है। वहीं, पटना, बक्सर, गोपालगंज और कैमूर में लगातार जांच में कोरोना पीड़ितों की पहचान की जा रही है।
मंगलवार को 8 जिलों में 19 मरीजों की पुष्टि हुई
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बिहार में मंगलवार को 8 जिलों में 19 कोरोना पीड़ितों की पुष्टि हुई। इनमें गोपलगंज में 6, कैमूर में 4, बांका व अररिया में 1-1, मुंगेर में 2 और शेखपुरा में 1, बक्सर में 1, व जहानाबाद में 3 मरीज की पहचान की गई। इसके साथ ही बिहार में कोरोना के मरीजो की कुल संख्या बढ़कर 365 हो गई।
उन्होंने बताया कि गोपालगंज में 35, 18, 35, 56, 70 साल के पुरुष और कैमूर में 61 और 20 साल की दो महिला व चार साल के बच्चे समेत 19 एवं 22 साल वालों में कोरोना के वायरस की पहचान की गई। वहीं बांका में 20 साल की महिला, अररिया में 28 साल के युवा और मुंगेर में 42 साल के व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं, शेखपुरा में 26 साल के युवक को कोरोना पीड़ित पाया गया। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जहानाबाद में 3 मरीज की भी जांच में पुष्टि की गई है। ये सभी 32, 40 और 42 साल के पुरुष हैं।
सभी कोरोना पीड़ितों के संपर्क की जानकारी एकत्र की जा रही है। उन्होंने आमलोगों से कोरोना को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी एप प्रयोग में लाने की अपील की।
दो नए जिलों में कोरोना का हुआ प्रवेश
बिहार के दो नए जिलों में कोरोना का प्रवेश हुआ। इनमें शेखपुरा और अररिया शामिल हैं। बिहार में कोरोना के संक्रमण का फैलाव अब 27 जिलों में हो गया है। इसके पूर्व बिहार के 25 जिलों में कोरोना के मरीजो की पहचान की जा चुकी थी।
अबतक 19851 सैम्पल की हो चुकी है जांच
स्वास्थ्य विभाग से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अबतक 19851 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। इस जांच के बाद अबतक 64 कोरोना पीड़ित स्वस्थ होकर अपने घरों में लौट चुके है। वहीं, अबतक मात्र 2 मरीजो की मौत हुई है।