बिहार के 27 जिलों में मिले 130 नए कोरोना पॉजिटिव
बिहार के 27 जिलों में मंगलवार को अबतक कोरोना के 130 नए मरीज मिले हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 830 तक पहुंच गई है। अब सभी 38 जिले अबतक कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं। 382 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। राज्य में अबतक कोरोना से छह लोगों की मौत हो चुकी है।
जिले और मंगलवार को मिले मरीज
पटना 18
खगडिया में 16
जहानाबाद 16
प. चंपारण 14
रोहतास 13
नालंदा 12
बेगूसराय 9
मधुबनी 4
मुजफ्फरपुर 3
दरभंगा 2
गोपालगंज 2
औरंगाबाद 2
नवादा 2
सारण 2
समस्तीपुर 2
शेखपुरा 2
भागलपुर 1
पूर्णिया 1
सीवान 1
बांका 1
सुपौल 1
कटिहार 1
अरवल 1
भोजपुर 1
मुगेर 1
लखीसराय 1
जमुई 1
37 हजार 430 सैम्पलों की हुईं जांच
संजय कुमार ने बताया कि बिहार में अबतक 37 हजार 430 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। इनमें वर्तमान में 407 पॉजिटिव मरीज ही अभी एक्टिव है। इनका अलग अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर कोरोना पीड़ितों के संक्रमण की चेन का पता लगाकर संदिग्ध मरीजो की कोरोना जांच कराई जा रही है।
बिहार में अबतक 6 मरीजों की मौत हुई
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अबतक कोरोना पॉजिटिव 6 मरीज की मौत हुई है। इनमें मुंगेर, वैशाली, पटना, रोहतास, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी निवासी एक-एक मरीज शामिल हैं। 07 मई के बाद किसी कोरोना पीड़ित की मौत नही हुई है।