औरंगाबाद में ट्रैक पर सो रहे मजदूरों के ऊपर से मालगाड़ी गुजरने से 15 की मौत

15 died after passing a goods train on the workers sleeping on the track

औरंगाबाद में ट्रैक पर सो रहे मजदूरों के ऊपर से मालगाड़ी गुजरने से 15 की मौत

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेलवे ट्रैक पर सो रहे मजदूरों के ऊपर से ट्रेन के गुजरने से बड़ा हादसा हो गया। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार सुबह हुई इस घटना में कम से कम 15 मजदूरों की मौत हो गई है। यह सभी मजदूर छत्तीसगढ़ जा रहे थे।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, साउथ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि औरंगाबाद के कर्माड के नजदीक हादसा हुआ। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार ने मार्च महीने के अंतिम दिनों में लॉकडाउन का ऐलान किया था। इसके बाद लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर विभिन्न राज्यों में जहां-तहां फंस गए थे। इसके बाद कई मजदूर पैदल ही घर के लिए निकल गए। हालांकि, तीसरे चरण का लॉकडाउन घोषित होने के बाद केंद्र सरकार ने मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। रेलवे अभी तक एक लाख से भी ज्यादा मजदूरों को उनके घर तक पहुंचा चुकी है।

Facebook Comments
Previous articleगुड न्यूज : बिहार के छह शहरों में बनेंगे एलिवेटेड रोड
Next article‘मेक इन इंडिया’ के तहत पीपीई निर्माण में दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.