पटना पुलिस लाइन से फरार हैं 150 पुलिसकर्मी, डीआईजी ने किया खुलासा
पटना. फरार आरोपियों को धर दबोचने वाले पुलिस के जवान खुद फरार हैं। इसका खुलासा डीआईजी राजेश कुमार ने अपनी जांच में किया है। डीआईजी के अनुसार पुलिस लाइन से 150 पुलिसकर्मी फरार हैं।
कई लोग तो ऐसे हैं, जिनका एक साल से अता-पता नहीं है। इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। वहीं, सभी फरार पुलिस के जवानों को नोटिस भेजा गया है। पुलिस लाइन के ये जवान कहां हैं इसके बारे में विभाग के अफसरों को भी किसी तरह की जानकारी नहीं है। डीआईजी ने गायब पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
ये भी पढ़े : मैट्रिक की परीक्षा कड़ी जांच के बाद शुरू, जूता मोजा निकाल अंदर गए स्टूडेंट
Facebook Comments