बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ के पानी में नहाने के दौरान तीन बच्चे हाई टेंसन करेंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गये हैं। घटना अहियापुर थाना के
सहबाजपुर,पुरानी जीरो माइल के पास सोमवार की है। तीनो बच्चों को स्थानीय लोगों नें आनन फानन में एसकेएमसीएच पहुंचाया जहां बर्न वार्ड में उनका
इलाज चल रहा है। इन बच्चों की स्थिति अच्छी नही है। ईलाज कर रहे डॉक्टर ने तीनो मरीज की हालत गंभीर बताया है। झुलसे बच्चों में सहबाजपुर गांव
निवासी चंदन यादव का 10 बर्षीय पूत्र बादल कुमार, दीपक सहनी का 10 साल का बेटा अविनाश कुमार और भोला सहनी का 11 साल का बेटा विष्णु कुमार
शामिल है। घटना के बारे में सहवाजपुर पंचायत के मुखिया इशरत बानो के पति मो.एनायत ने बताया कि बढ़ी गंडक नदी का पानी शहवाजपुर के कुछ
हिस्सा में फैला हुआ है। बाढ के पानी में बच्चे नहा रहे थे। एक मकान के चहारदीवारी के पास 33 हजार वोल्ट के ट्रांसमिशन लाइन का तार नीचे झूल रहा
है। बच्चे चहारदीवारी पर चढकर पानी में कूद रहे थे। उसी दौरान बच्चे तार की चपेट में आ गये। झुलसी हालत में सभी बच्चे पानी मे छटपटा रहे थे जिन्हें
वहां मौजूद कुछ लोगो भांप ने लिया। आनन फानन में सभी बच्चों को पानी से निकाल कर इलाज के लिये एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। मुखिया पति
ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। पूर्व में लटकते तार को लेकर कई बार बिजली विभाग से लोगो ने शिकायत भी
किया था लेकिन उसे ठीक नही किया गया। इस मामले में अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा है कि पुलिस को हादसे की सूचना अभी तक नही दी
गयी है। जानकारी मिलने के बाद मेडिकल कैम्प ओपी को जानकारी जुटाने का निर्देश दिया गया है।
Facebook Comments