3-year-old-girl-falls-in-110-feet-borewell

3 साल की बच्ची 110 फीट बोरवेल में गिरी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंगेर के मुर्गीयचक मोहल्ले में मंगलवार की शाम समरसेबल के बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। सेना और एनडीआरएफ की टीम लगी है। बोरवेल के समांतर 40 फीट गड्ढा किया गया है। गड्ढा से सुरंग बनाकर बच्ची को निकाला जाएगा।

कोतवाली थाना अध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि बच्ची का नाम सन्नो है जो अपने ननिहाल आयी हुई थी। उन्होंने बताया कि बोरवेल में गिरी उक्त बच्ची जीवित है या नहीं, इसका भी पता लगाया जा रहा है। बच्ची लगभग 110 फुट गहरे वोरवेल में फंसी हुई है। राजेश ने बताया कि वोरवेल में आक्सीजन पहुंचाई गई है और उसे बचाने का प्रयास जारी है। बोरबेल में ऑक्सीजन भी दिया जा रहा है। बच्ची तक पहुचने में अभी तीन से चार घंटा लग सकता है।

ये भी पढ़े: 12 अगस्त को होगी सहायक सेनापति परीक्षा, एडमिट कार्ड आयोग द्वारा जारी..पढ़े पूरी खबर

Facebook Comments