3 साल की बच्ची 110 फीट बोरवेल में गिरी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मुंगेर के मुर्गीयचक मोहल्ले में मंगलवार की शाम समरसेबल के बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। सेना और एनडीआरएफ की टीम लगी है। बोरवेल के समांतर 40 फीट गड्ढा किया गया है। गड्ढा से सुरंग बनाकर बच्ची को निकाला जाएगा।
Rescue operations underway for a 3-year-old girl who is stuck in a 110 feet borewell in Munger since yesterday afternoon. DIG Jitendra Mishra says, 'SDRF (State Disaster Response Force) team has dug up to 40 feet. The girl is safe'. #Bihar pic.twitter.com/weSJUrpuzC
— ANI (@ANI) August 1, 2018
कोतवाली थाना अध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि बच्ची का नाम सन्नो है जो अपने ननिहाल आयी हुई थी। उन्होंने बताया कि बोरवेल में गिरी उक्त बच्ची जीवित है या नहीं, इसका भी पता लगाया जा रहा है। बच्ची लगभग 110 फुट गहरे वोरवेल में फंसी हुई है। राजेश ने बताया कि वोरवेल में आक्सीजन पहुंचाई गई है और उसे बचाने का प्रयास जारी है। बोरबेल में ऑक्सीजन भी दिया जा रहा है। बच्ची तक पहुचने में अभी तीन से चार घंटा लग सकता है।
3-year-old girl fell in a 110 feet bore well in Munger. Rescue operations underway. #Bihar pic.twitter.com/m0YIpmqwiS
— ANI (@ANI) August 1, 2018
ये भी पढ़े: 12 अगस्त को होगी सहायक सेनापति परीक्षा, एडमिट कार्ड आयोग द्वारा जारी..पढ़े पूरी खबर