बेगूसराय : ट्रक में लदे आलू के बोरे को पुलिस ने हटाया तो देखकर रह गई दंग
आलू से लदे ट्रक में जब पुलिस ने छापेमारी कर आलू के बोरे हटाए तो देखकर दंग रह गई। आलू के बोरे के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब का कार्टन छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है।
बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी जारी है, खासकर अभी त्योहारों के सीजन को लेकर बिहार में शराब की तस्करी काफी तेज हो गई है। ताजा मामला बेगूसराय का है जहां से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है।
बेगूसराय जिले में फुलवरिया थाने की पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर एक आलू लदे ट्रक को कब्जे में लिया। जांच करने के बाद उसमें से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया गया।
पुलिस ने जब ट्रक को पकड़ा तो उससे 424 कार्टन में 10731 बोतल शराब जिसकी मात्रा 3769 लीटर विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान हरियाणा के भिवानी थाना अंतर्गत खरकलां गांव का रहने वाला कर्मवीर के रूप में की गई है। पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल कर रही है और तस्करों के सिंडिकेट का पता लगा रही है।